scorecardresearch
 
Advertisement

बातचीत के साथ सरहद पार सैन्य जमावड़ा भी, आखिर चीन क्या चाहता है?

बातचीत के साथ सरहद पार सैन्य जमावड़ा भी, आखिर चीन क्या चाहता है?

लद्दाख में एलएसी पर तनाव इस वक्त चरम पर हैं. सोमवार को चीन के साथ 13 घंटे की मैराथन बैठक बेनतीजा रहने के बाद अब हिंदुस्तान ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. क्योंकि बातचीत के बीच चीन एलएसी के उस पार अपने सैन्य साजोसामान में तेजी से बढ़ोत्तरी कर रहा है. यानि चीन तनाव घटाने के बजाय फिलहाल बढ़ाता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में सवाल है कि आखिर चीन क्या चाहता है. अगर वो बातचीत करके तनाव कम करना चाहता है तो सरहद पार सैन्य जमावड़ा क्यों कर रहा है? मिसाइल और एंटी मिसाइल सिस्टम क्यों तैनात कर रहा है. सामने ठंड भी है. कहीं ऐसा तो नहीं कि चीन के दिल में साल 1962 जैसी कोई साजिश चल रही हो?

Advertisement
Advertisement