क्या हाथरस के नाम पर हिंसा भड़काने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश रची गई. जांच एजेंसियों को इस बात के सबूत मिल रहे हैं. जांच मे इस बात का खुलासा हो रहा है कि हाथरस के नाम पर दंगे के लिए PFI यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को विदेश से करीब 100 की फंडिंग की गई थी. इसमें से 50 करोड़ मॉरीशस के रास्ते और 50 करोड़ खाड़ी देशों से. क्या इसके जरिए देश का माहौल बिगाड़ने की साजिश रची गई थी? या फिर इस साजिश के दायरे में यूपी सरकार की बदनामी करके फायदा उठाना था? 100 करोड़ के दंगा प्लान से धीरे धीरे पर्दा उठ रहा है.
The four people arrested by the Uttar Pradesh police on October 5 from Mathura for suspected links with the radical group the People’s Front of India (PFI) were today sent to 14-day judicial custody by a local court. Charges under the stringent Unlawful Activities (Prevention) Act and the IT Act have also been filed against the four accused. The four persons were arrested on their way to Hathras, where a 19-year-old Dalit woman was allegedly gangraped and killed last month. Watch as panelists debate this and more on the show.