आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के नापाक मंसूबों पर संसद से ताबड़तोड़ सर्जिकल स्ट्राइक किया है.. 48 घंटे में लगातार दूसरी बार रक्षामंत्री ने चीन पर डायरेक्ट अटैक किया है.. मंगलवार को लोकसभा से तो आज राज्यसभा से राजनाथ सिंह ने चीन पर जमकर निशाना साधा.. आज राजनाथ सिंह ने संसद में चीनी सेना के खिलाफ जो अटैक किया है, उसमें चीनी सेना की हर हरकत और हर साजिश के खिलाफ पुख्ता सबूत भी हैं.