scorecardresearch
 
Advertisement

Supreme Court की Committee पर भी सहमत नहीं किसान, कैसे निकलेगा रास्ता?

Supreme Court की Committee पर भी सहमत नहीं किसान, कैसे निकलेगा रास्ता?

किसान आंदोलन पर आज सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है. कोर्ट ने तीनों कृषि कानूनों पर अंतरिम रोक लगा दी है. 2 महीने में समाधान के लिए एक कमेटी बनाई गई है. सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर दोनों ही पक्षों में तमाम लोगों को पसंद नहीं आ रहा. आंदोलन के समर्थक कमेटी को फायदेमंद नहीं मानते. उनके मुताबिक कानून रोकने की नहीं. वापसी की मांग है. उनका कहना है कि मध्यस्थता में उन्हें दिलचस्पी नहीं है. दूसरी तरफ आंदोलन के विरोधी हैं, जो इसे Judicial Overreach मान रहे हैं. उनके मुताबिक बिना संवैधानिक चुनौती के कानून को रोका गया इससे खराब परंपरा शुरू होगी. संसद की सर्वोच्चता पर सवाल उठेंगे. देखें देश का गौरव, गौरव सावंत के साथ.

Advertisement
Advertisement