scorecardresearch
 
Advertisement

जानिए बिना फौज के Taliban को Pakistan किस तरह से कर रहा है मदद, देखें देश का गौरव

जानिए बिना फौज के Taliban को Pakistan किस तरह से कर रहा है मदद, देखें देश का गौरव

मई महीने की शुरुआत में अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी शुरू हुई है और तभी से पूरे अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान का दबदबा बढ़ रहा है. आज हालात ये है कि अफगानिस्तान के करीब 90 फीसदी इलाकों पर तालिबान का कब्जा है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि तालिबान किसी देश की फौज तो है नहीं तो फिर तालिबानी आतंकियों को पैसा, गोला-बारूद और तमाम दूसरी चीजें कहां से मिलती हैं. पाकिस्तान पर्दे के पीछे से तालिबान को हर तरह की मदद देता रहा है और अफगान सेना के साथ इस बार के युद्ध में तो पाकिस्तान गोला-बारूद के साथ ही आतंकियों को भी बड़े पैमाने पर अफगानिस्तान भेज रहा है. देखें वीडियो.

The withdrawal of US troops from Afghanistan began in early May. Today the situation is that about 90 percent of the areas of Afghanistan are occupied by the Taliban. Pakistan has been giving all kinds of help to the Taliban from behind the scenes and in this war with the Afghan army. Pakistan is sending terrorists along with ammunition to Afghanistan on a large scale. Watch video.

Advertisement
Advertisement