लद्दाख में भारत से मिले झटके से चीन सदमे में है. वो बौखलाया हुआ है. एकहां वो दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था और कहां अब भारत ने उस पर दबाव बढा दिया है. LAC पर चीन की हरकत पर भारत ने ऐसा चक्रव्यूह रचा जिसमें फंसकर चीन बिलबिला रहा है. वो चक्रव्यूह जिसका नाम है ऑपरेशन स्नो लेपर्ड. हिंदुस्तानी सेना का वो सीक्रेट मिशन, जिसने लद्दाख में पासा पलट कर रख दिया और हेकड़ी दिखाने वाला चीन अब खुद घुटनों पर आ गया है. देखें हमारी ये खास रिपोर्ट.
The Indian Army launched Operation Snow Leopard after China failed to move back and restore status quo ante in eastern Ladakh. In this video, we will talk about this mission of the Indian Army.