scorecardresearch
 
Advertisement

LAC पर China की चालबाजी के नए सबूत! देखें ये रिपोर्ट

LAC पर China की चालबाजी के नए सबूत! देखें ये रिपोर्ट

चीन के साथ रक्षा मंत्री से लेकर विदेश मंत्री स्तर तक की बैठकें हो चुकी हैं. विदेश मंत्री स्तर की बैठक तो महज एक हफ्ते पहले ही हुई थी, तय हुआ था बातचीत से मसला सुलझाएंगे. लेकिन 7 दिन बीत गए और चीन है कि बातचीत की टेबल पर बैठने को तैयार नहीं. तो दूसरी तरफ एलएसी पर लद्दाख से अलग डेप्सांग और अरुणाचल में भी उसकी नई साजिशें नजर आ रही हैं. चीनी की मौजूदा हरकतें बता रही हैं कि वो शांति नहीं बल्कि उपद्रव की साजिश रच रहा है. बातचीत पर चीन की खामोशी और LAC पर उसकी हरकतों को देखते हुए आज दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग भी हुई. जिसमें रक्षा मंत्री- विदेश मंत्री, CDS और NSA डोभाल समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर चीन चाहता क्या है. देखें ये रिपोर्ट.

With China showing reluctance in coming to the table for military talks to address heightened tensions in eastern Ladakh, top political and national security leaders held a high-level meet today to discuss the way forward. The meeting has ended after three hours. Watch this report.

Advertisement
Advertisement