हिंदुस्तानी सैनिकों के अदम्य शौर्य साहस और पराक्रम के आगे चीन बेबस है, बौखलाया हुआ है और डरा हुआ है. भारतीय सेना ने जिस तरह से लद्दाख में चीनी सेना को धोया है, उन्हें जवाब दिया है. उसके बाद चीन के बड़े बड़े अधिकारियों से लेकर सेना के लड़ाकों में हिंदुस्तानी सेना का डर बैठ गया है. उन्हें लगता है कि कहीं लद्दाख में एलएसी लांघकर भारत हमला न कर दे. और ये सब किसी बाहरी मुल्क से नहीं बल्कि चीन के अंदर बैठे लोगों के हवाले से पता चला है. देखिए ये रिपोर्ट.
Indian Air Force chief Air Chief Marshal RKS Bhadauria on Tuesday said the security scenario along the country’s northern borders was at “an uneasy, no war-no peace status” and the Indian military was prepared for any eventuality, amid heightened military tensions with China in the sensitive Ladakh sector where both armies have made arrangements for a long haul. Watch the video.