scorecardresearch
 
Advertisement

Modi Cabinet में फेरबदल के बाद पहली बैठक, ल‍िए गए कौन से फैसले? देखें देश का गौरव

Modi Cabinet में फेरबदल के बाद पहली बैठक, ल‍िए गए कौन से फैसले? देखें देश का गौरव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल 2.0 के कैबिनेट विस्तार के एक दिन बाद यानी 8 जुलाई को पहली कैबिनेट बैठक हुई. बैठक में किसान, कोरोना आदि के मुद्दे पर अहम फैसले लिए गए. कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद फैसलों की जानकारी केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने दी. प्रेस ब्रीफिंग में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने एक बार फिर साफ कर दिया कि कृषि कानून वापस नहीं होंगे. बैठक में और किन मुद्दों पर चर्चा हुई, देखिए.

A day after the reshuffle and expansion, the Union Cabinet held its first meeting on Thursday. The Cabinet took a slew of decisions with a focus on farmers and the COVID pandemic. After the meeting, the new cabinet ministers held their first press briefing in which Narendra Singh Tomar, Anurag Thakur, and Mansukh Mandaviya addressed the media.

Advertisement
Advertisement