scorecardresearch
 
Advertisement

Modi Cabinet का महाविस्तार: 7 राज्यमंत्रियों का प्रमोशन, 13 ने दिया इस्तीफा

Modi Cabinet का महाविस्तार: 7 राज्यमंत्रियों का प्रमोशन, 13 ने दिया इस्तीफा

मोदी कैबिनेट 2.0 में यूपी से सात मंत्री बनाए गए हैं. इस विस्तार के साथ ही बीजेपी ने जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बनाने की कोशिश की है. इसके साथ ही अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिहाज से सभी वर्गों को साधने की कोशिश की गई है. कैबिनेट विस्तार में तीन एससी वर्ग और तीन ओबीसी वर्ग के मंत्रियों को शामिल किया गया है. वहीं एक ब्राह्मण को जगह दी गई है. वहीं, नए मंत्रिमंडल विस्तार में गुजरात से 5 चेहरे हैं. इन पांच नामों में शामिल हैं- पुरुषोत्तम रूपाला, दर्शना जरदोश , देबू सिंह चौहान , महेंद्र भुंजपुरा और मनसुख मांडवीय. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Narendra Modi government underwent a major overhaul on Wednesday with induction of 43 new faces and 13 ministers resigning from their posts. The ministers who were dropped include senior leaders like IT and Law Minister Ravi Shankar Prasad, Environment Minister Prakash Javadekar and Health Minister Harsh Vardhan. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement