scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों ने Lohri पर जलाई Farm Laws की प्रतियां, कैसे बनेगी Modi Government से बात?

किसानों ने Lohri पर जलाई Farm Laws की प्रतियां, कैसे बनेगी Modi Government से बात?

आज लोहड़ी है, पंजाब और हरियाणा के किसानों का प्रमुख त्योहार. कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान आज लोहड़ी के मौके पर इन कानूनों की प्रतिलिपियां जला रहे हैं. सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि वो कानून वापसी से कम पर किसी भी कीमत पर तैयार नहीं होंगे. उसे मनवाने के लिए 26 जनवरी जैसे अहम और संवेदनशील मौके पर दिल्ली में ही बड़ी रैली निकालेंगे. सवाल ये उठता है कि क्या किसान यूनियनों की जिद गणतंत्र के गौरव से बड़ी हो गई है. क्या किसान राजनीति देश के गौरव और देश की राजनीति में भी बड़ी हो गई. कहीं इस तरह की किसान राजनीति से दिल्ली की सुरक्षा पर बड़ा संकट तो नहीं गहराने वाला है? देखें देश का गौरव, गौरव सावंत के साथ.

Advertisement
Advertisement