आज 15 जून है, आज गलवान घाटी में चीन और भारत के बीच हुई हिंसक झड़प का एक साल पूरा हो गया है. जिसमें भारत के 20 सैनिकों ने अपनी शहादत दी थी और चीन के कहीं ज्यादा सैनिक मारे गए थे. हम देश के उन शहीदों को नमन करते हैं. इन सबके बीच बड़ा सवाल ये है कि गलवान में झड़प के एक साल बाद LAC पर क्या कुछ बदला है. क्या चीन पूरी तरह से पीछे हट गया या फिर चीन LAC को लेकर नई साजिश रच रहा है. इस एक साल में भारत ने क्या खोया और क्या पाया. देखिए देश का गौरव.
Fire and Fury Corps paid homage to the soldiers killed in a faceoff with Chinese troops in the Galwan valley on the first anniversary of the violent clash on Tuesday, informed PRO Defence, Srinagar. But the dispute has not come to end till now. After one year of the Galwan valley clash, has China completely retreated or making a new conspiracy regarding LAC. Watch this episode of Desh Ka Gaurav.