आज देश के दुश्मनों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई. जम्मू के नगरोटा में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के 4 आतंकियों को ढेर कर दिया. आतंकी कश्मीर में चुनाव के दौरान बड़ी आतंकी वारदात का मंसूबा लेकर आए थे. लेकिन जम्मू श्रीनगर हाइवे पर चेक प्वॉइंट पर सुरक्षाबलों ने उन्हें घेर लिया और ट्रक में छिपकर बैठे आतंकियों को वहीं ढेर कर दिया. ये जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी है और पाकिस्तान में आतंक की फैक्ट्री चलाने वालों को सीधा संदेश. देखिए ये रिपोर्ट.