scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan आतंकियों का ट्रेंनिग सेंटर, FATF से कैसे बचेंगे Imran Khan! देखें रिपोर्ट

Pakistan आतंकियों का ट्रेंनिग सेंटर, FATF से कैसे बचेंगे Imran Khan! देखें रिपोर्ट

एफएटीएफ में पाकिस्तान पर ब्लैक लिस्ट होने का खतरा है. एफएटीएफ कहता है कि पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाए, पाकिस्तान कहता है हम रोक लगा रहे हैं. लेकिन सच क्या है वो पूरी दुनिया जानती है और पाकिस्तान के इस झूठ का आज हम 56 सेकंड के एक वीडियो जरिए पर्दाफाश करेंगे. इस वीडियो में देखें कैसे पाकिस्तान की यूनिवर्सिटीज में आतंकी तैयार किए जाते हैं, मदरसों में आतंकियों की ट्रेनिंग होती है और बड़े बड़े मॉल्स में आतंकियों को मदद पहुंचाने के लिए चंदे वाले डिब्बे लगाए जाते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं आज पाकिस्तान के लोग ही पाकिस्तान के आतंकिस्तान बनने का पूरा सच दुनिया को बताएंगे.देखिए ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement