लद्दाख में चीनी सेना का वापस हटना भारत के लिए बड़ी रणनीतिक जीत है. भारत के नॉर्दन आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने लद्दाख से चीन की पीछे जाने की पूरी रणनीति बताई है. भारत कई जगहों पर चीन से मजबूत स्थिति में था, इसलिए चीनी सेना ने जान लिया कि भारत अपनी मांगों से पीछे हटने वाला नहीं है. आखिर कैसे चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा के पैंगोंग त्सो से पीछे हटने को तैयार हो गया? देखें खास कार्यक्रम, गौरव सावंत के साथ.