केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने के मामले में संसद की स्थाई IT कमेटी ट्विटर से जवाब मांगेगी. संसद की स्थाई आईटी कमेटी के अध्यक्ष शशि थरूर ने कहा हम ट्विटर से रविशंकर प्रसाद और मेरे एकाउंट को लॉक किए जाने और भारत में काम करने पर जिन नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करते हैं, उसपर स्पष्टीकरण मांगेंगे. इससे पहले आपको बता दें कि ट्विटर ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को एक घंटे तक लॉक रखा. जिस पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर पर बड़ा हमला बोला. देखिए देश का गौरव का ये एपिसोड.
On Friday, Twitter temporarily blocked IT Minister Ravi Shankar Prasad's account for an alleged violation of the US Copyright Act. Congress leader Shashi Tharoor then, moments after Ravi Shankar Prasad's tweet, said that the same thing happened with him too. Watch this episode of Desh Ka Gaurav.