scorecardresearch
 
Advertisement

LAC पर भारतीय सेना का कदम और चीन का बयान, एक्सपर्ट से समझें मामला

LAC पर भारतीय सेना का कदम और चीन का बयान, एक्सपर्ट से समझें मामला

पूर्वी लद्दाख में दक्ष‍िणी पैंगॉन्ग त्सो इलाके में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. लेकिन रणनीतिक तौर पर बाजी हिंदुस्तान के हाथ में है. क्योंकि हिंदुस्तान के जांबाजों ने पैंगॉन्ग इलाके में सबसे अहम काला टॉप पहाड़ी पर नियंत्रण कर लिया है. इससे चीन बौखला गया. उसने सेना के साथ टैंक उतार दिए.. जवाब में भारत ने भी अपने दमदार टैंक और सैन्य हथियार उतार दिए हैं. यानि LAC पर तनाव चरम पर है. इस तनाव को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विदेश मंत्री एस जयशंकर, सीडीएस, सेनाध्यक्ष, और डीजीएमओके साथ अहम बैठक की है. लेकिन बड़ी खबर ये है कि भारत के वार से फिलहाल चीन बैकफुट पर है.

Advertisement
Advertisement