scorecardresearch
 
Advertisement

सप्लाई चेन से चीन को निकालने की सलाह, देखें क्या बोले ताइवान के विदेश मंत्री

सप्लाई चेन से चीन को निकालने की सलाह, देखें क्या बोले ताइवान के विदेश मंत्री

भारत और चीन में रिश्तों में गर्माहट को दिखाने वाले मीटर का पारा लगातार नीचे गिरता जा रहा है और इसी बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक भड़काऊ और उकसाऊ बयान देकर संबंधों में और खटास घोलने का काम किया है. जिनपिंग ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है. चीन ने अपनी सेना का प्रोपेगेंडा वीडियो जारी किया है लेकिन वो शायद चंद महीने पहले लद्दाख के गलवान में भारत के दिए जख्मों को भूल गया है. चीन भूल गया है कि भारत भी पूरी तरह से ड्रैगन को जवाब देने के लिए तैयार है क्योंकि सरकार ने सेना को हर स्थिति से निपटने के लिए खुली छूट दे रखी है.

The Foreign Minister of the Republic of China (Taiwan), Joseph Wu, spoke with Tez, on a wide range of issues, including Chinese authoritarianism, the need to create alternative supply chains to move away from hostile nations, and pitched for intelligence sharing with India. Watch the video.

Advertisement
Advertisement