वेबसीरीज तांडव को लेकर सड़कों पर हो रहा तांडव घटने बजाय भड़कता जा रहा है. यूपी के बाद आज मुंबई और मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी वेबसीरीज के आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है. यूपी पुलिस मुंबई में पूछताछ के लिए मौजूद है. कड़े विरोध के बीच माफी तो पहले ही मांग ली गई थी और विवादित कंटेंट हटाने की खबर है. सवाल ये है क्या तांडव के निर्माताओं की माफी से काम चलेगा? क्या ऐसे ही कंटेंट दिखाया जाएगा. बवाल के बाद हटाया जाएगा? क्या जानबूझकर कंट्रोवर्सी खड़ी की गई? ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जिस तरह का कंटेंट आ रहा है क्या उसके लिए भी सेंसर बोर्ड नहीं बनना चाहिए. ऐसे हालात में तांडव तो होता ही रहेगा. ऐसे में सवाल है, तांडव पर अभी कितना तांडव और कब तक? देखें देश का गौरव, गौरव सावंत के साथ.