scorecardresearch
 
Advertisement

ईद की नमाज के दौरान बरसाए रॉकेट, Afghanistan में हो गया रिटर्न ऑफ तालिबान!

ईद की नमाज के दौरान बरसाए रॉकेट, Afghanistan में हो गया रिटर्न ऑफ तालिबान!

तालिबान के कहर से अफगानिस्तान लहूलुहान है. पूरी दुनिया जब ईद का जश्न मना रही थी तो अफगानिस्तान खौफ के साये में जी रहा था. त्योहारों के जश्न पर तालिबान के आतंक का साया है. आम जनता घर से बाहर निकलने में डर रही है और राष्ट्रपति के घर के पास रॉकेट से हमले हो रहे हैं. तालिबान इस्लाम की दुहाई देता है. लेकिन ईद की नमाज के दौरान रॉकेट से हमला कर देता है. काबुल में तालिबान ने राष्ट्रपति के घर को ही निशाना बनाने की कोशिश की. ईद की नमाज के दौरान एक के बाद एक तीन रॉकेट दाग दिए. गनीमत रही कि इस हमले में राष्ट्रपति और दूसरे हुक्मरानों को कोई नुकसान नहीं हुआ. अफगानिस्तान के ताज़ा हालात जानने के लिए हमारे संवाददाता अशरफ वानी सबसे खतरनाक मिशन पर निकले. अशरफ ने जब अफगानिस्तान की हकीकत अपने कैमरे में कैद की तो तालिबानी आतंक से जख्मी इस देश का दर्द सामने आ गया. देखिए देश का गौरव का ये एपिसोड.

At least three rockets landed near the Afghan presidential palace on Tuesday as Ashraf Ghani and a group of other leaders marked the start of the Muslim holiday of Eid al-Adha with prayers in the garden. The celebration of festivals is under the shadow of terror of the Taliban. The Afghani citizens are afraid to get out of their house and rocket attacks are happening near the President's house. Watch this episode of Desh Ka Gaurav.

Advertisement
Advertisement