ममता बनर्जी के खेमे में खलबली मची हुई है. प्रशांत किशोर को लेकर कुछ नेताओं में नाराजगी है तो ममता बनर्जी के भरोसे वाले नेता ही पार्टी से किनारा कर रहे हैं. शुभेंदु अधिकारी के बाद ममता के एक विधायक ने अपने ही मंत्री के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है. ऐसे वक्त में जब पश्चिम बंगाल में चुनाव कुछ ही महीनों की दूरी पर है. दूसरी तरफ बीजेपी लगातार ममता के सामने चुनौती खड़ी कर रही है. अपनों की बगावत दीदी को भारी पड़ सकती है. 9 साल से बंगाल की सत्ता पर बैठी दीदी की कुर्सी के लिए ये दौर चुनौतियों से भरा है. मुकाबला सिर्फ बीजेपी से नहीं है बल्कि बड़ी मुश्किल पार्टी के अंदर मचे घमासान से निपटना है. देखें देश का गौरव, गौरव सावंत के साथ.