scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में सियासी लड़ाई, Hathras और सीता पर क्यों आई?

West Bengal में सियासी लड़ाई, Hathras और सीता पर क्यों आई?

बंगाल के बीजेपी टीएमसी के चुनावी घमासान में अब राम के बात सीता की भी एंट्री हो गई है. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी हाथरस कांड पर बीजेपी को घेरते घेरते ऐसा बयान दे गए, जिसे न सिर्फ बीजेपी निंदनीय बता रही है बल्कि मैथिल समाज के लोग भी भड़क गए हैं. कल्याण बनर्जी का बयान कितना मर्यादित या फिर भड़काने वाला है. कल्याण बनर्जी के बयान के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया है. बीजेपी जहां इसे सीता राम का अपमान बता रही है वहीं टीएमसी बयान पर अपने हिसाब बयानबाजी कर रही है. देखें देश का गौरव.

Advertisement
Advertisement