बंगाल में अगले साल चुनाव होने वाले हैं लेकिन उससे ममता बनर्जी को जोर का झटका लगा है. टीएमसी के नंबर टू और ममता बनर्जी के बेहद खास रहे शुभेदु अधिकारी ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि वो 19 दिसंबर को बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. ममता बनर्जी की चुनौतियां लगातार बढ़ रही हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने भी बंगाल का चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है. जाहिर है इस बार के विधानसभा चुनाव में ममता के सामने कई चुनौतियां ममता बनर्जी को जिस बात का डर था वही हुआ. दीदी के लिए उनके अपने ही सबसे बड़ी मुसीबत बन गए हैं. चुनाव से ठीक पहले पार्टी में बगावत ममता के लिए सिरदर्द साबित हो रही है. देखें देश का गौरव.