महाराष्ट्र में महावसूली के बाद महादलाली कांड से हड़कंप मचा हुआ है. आज महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सामने आए. उन्होंने पूर्व इंटेलिजेंस कमिश्नर रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट पर दावा किया कि महाराष्ट्र में पुलिस अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग में दलाली का नेटवर्क काम करता है. उन्होंने अगस्त 2020 में रिपोर्ट महाराष्ट्र डीजीपी को सौंपी थी. आरोप है कि सरकार ने रिपोर्ट दबा दी. इसको लेकर फडणवीस ने सबूतों भरा लिफाफा गृह सचिव को सौंपकर जांच की मांग की . हालांकि महाराष्ट्र सरकार दलाली नेटवर्क के आरोपों को झूठा बता रही है. वहीं महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के आइसोलेशन के दावे को फडणवीस ने झूठा करार दिया. देखें रिपोर्ट.
After Param Bir revelation, now a report of former DG Rashmi Shukla created a stir in Maharashtra. Former Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis claims that the brokerage network works in the transfer postings of police officers in Maharashtra. On this, Fadnavis met with the Home Secretary and submitted an envelope filled with evidence. Also, he demanded an enquiry in this matter. Watch video.