आज ट्विटर की संसदीय समिति के सामने पेशी हुई, जिसकी अगुवाई शशि थरूर ने की. ट्विटर की ओर से दो प्रतिनिधि पेश हुए थे. दोनों के सामने संसदीय समिति ने तीखे सवाल दागे और पूछा भारत सरकार के नियमों का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है. देश की संसदीय समिति की तरफ से ट्विटर को दो टूक ये बात समझा दी गई है कि हिंदुस्तान में आपको यहां का कानून मानना होगा, देखें ये वीडियो.
On Friday, Twitter officials appeared before the Parliamentary Committee amid a tussle over the new IT rules. The parliamentary committee was headed by Congress leader Shashi Tharoor. Tejashwi Surya, Nishikant Dubey were also included in the committee. Various questions regarding abiding by IT rules were raised strictly to the officials. Watch this video.