scorecardresearch
 
Advertisement

Kargil फतह की 22वीं सालगिरह पर Indian Army की बाइक रैली, देखें देश का गौरव

Kargil फतह की 22वीं सालगिरह पर Indian Army की बाइक रैली, देखें देश का गौरव

द्रास ये वो जगह है, जहां आने पर दिल जोश से भर जाता है. ये वो जगह है जो हिंदुस्तान के शौर्य और पराक्रम का गवाह है. ये याद दिलाता है उन जवानों कि जिन्होंने अपनी जान देकर कारगिल का युद्ध जीता. उन शहीदों की याद में आर्मी ने दो दिनों की ध्रुव कारिगल बाइक रैली की. कल उधमपुर से शुरु हुआ ये सफर आज द्रास में खत्म हुआ. रैली के दूसरे दिन जवानों का ये काफिला चिनार कोर हेडक्वार्टर से निकला, तो सभी के दिल जोश से भरे हुए थे. एक साथ 25 बाइक्स की आवाज आसमान में गूंज रही थी. इस बाइक रैली की अगुवाई खुद दोनों कोर कमांडर कर रहे थे. देखें तेज 'देश का गौरव'.

Celebrations began in Jammu & Kashmir to mark the 22 years of victory in the Kargil War. Army's Northern Command organized a 2-day motorcycle rally to commemorate Vijay Diwas. Northern Command chief Lt Gen YK Joshi is leading the 25-biker team from Udhampur. The 'Dhruv Kargil Ride' will end at Kargil War Memorial in Drass of Ladakh. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement