scorecardresearch
 
Advertisement

G-7 की फांस में फंसेगा China, Corona पर America राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान

G-7 की फांस में फंसेगा China, Corona पर America राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान

ब्रिटेन में दुनिया के 7 सबसे समृद्ध जनतांत्रिक देश यानि G-7 की बैठक हुई. बैठक में कोरोना को लेकर चीन की नीतियों पर चर्चा हुई. तो कोरोना को लेकर चीन पर निशाना भी साधा गया. कहा गया फिर से पारदर्शी जांच होनी चाहिए. तो दूसरी तरफ चीन की वन बेल्ट वन रोड योजना के खिलाफ भी सात महाशक्तियों के नेताओं के बीच बातचीत हुई. लेकिन जब चीन तक ये बातें पहुंची तो वो भ़ड़क गया और धमकी देने लगा. इस धमकी के बीच एक और बड़ा खुलासा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया है कि उनके राष्ट्रपति बनने के बाद क्वॉड ग्रुप के साथ जुड़ने को लेकर चीन ने उन्हें धमकाने की भी कोशिश की थी. G-7 की बैठक में जिस तरह चीन को लेकर शिकंजा कसे जाने की रणनीति बनी है, उसका क्या असर होगा. देखिए देश का गौरव.

The United States and China clashed in rare talks as President Joe Biden made his international debut at the Group of Seven (G7) summit, with his administration pressing Beijing on Covid-19, Taiwan and human rights. The way in which the strategy to tighten the China has been made in the G-7 meeting, what will be its future effects, watch this episode of Desh Ka Gaurav to know.

Advertisement
Advertisement