scorecardresearch
 
Advertisement

US Election: क्या बाइडेन साब‍ित होंगे भारत के ल‍िए 'ट्रंप कार्ड'?

US Election: क्या बाइडेन साब‍ित होंगे भारत के ल‍िए 'ट्रंप कार्ड'?

अमेरिका में जारी वोटों की गिनती के बीच भारतीयों के मन में दो सवाल उठ रहे हैं पहला- अमेरिका राष्ट्रपति पद पर ट्रंप वापसी करेंगे या जो बाइडेन अगले राष्ट्रपति होंगे? और दूसरा- जो बाइडेन का राष्ट्रपति बनना, भारत के लिए ठीक रहेगा या डोनल्ड ट्रंप का दोबारा चुना जाना? जाहिर है क‍ि किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष का नजरिया दूसरे देशों से संबंध के लिए बेहद मायने रखता है. मौजूदा रुझान के मुताबिक पलड़ा जो बाइडन का भारी नजर आता है. ऐसे में बाइडन अगर राष्ट्रपति बनते हैं तो उसका भारत पर क्या असर पड़ेगा. समझने के लिए देखिए ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement