scorecardresearch
 
Advertisement

Love Jihad Ordinance: धोखे वाला प्यार यूपी में पड़ेगा भारी! लव जिहाद पर कानूनी शिकंजा

Love Jihad Ordinance: धोखे वाला प्यार यूपी में पड़ेगा भारी! लव जिहाद पर कानूनी शिकंजा

देश की सियासत में लव जिहाद पर सियासी घमासान मचा हुआ है. विपक्ष का सवाल है कि क्या असल में लव जिहाद है? क्या लड़कियों को एक सोची समझी साजिश के तहत लड़कियों को बहला-फुसलाकर, गलत नाम छिपाकर उनसे शादी की जाती है, फिर उनका जबरन धर्मांतरण करा दिया जाता है. या फिर ये महज एक राजनीतिक साजिश है? कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह महज एक सियासत है. यूपी में धर्म परिवर्तन के लिए जिलाधिकारी को दो महीने पहले सूचना देनी होगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐलान किया था कि हम लव जिहाद पर नया कानून बनाएंगे. ताकि लालच, दबाव, धमकी या झांसा देकर शादी की घटनाओं को रोका जा सके. आखिर क्या है इसका मकसद, देखिए देश का गौरव, गौरव सावंत के साथ.

Advertisement
Advertisement