अफगानिस्तान में तालिबान का राज कायम हो चुका है. बम और बंदूक के दम पर तालिबान ने अफगानिस्तान की सरकार का तख्तापलट दिया है. आज ''हम भारत के लोग'' के स्पेशल एडिशन में बात ये होगी कि अफगानिस्तान में तालिबान राज से हम भारत के लोगों पर क्या असर होगा? आने वाले दिनों में हिंदुस्तान के साथ अफगानिस्तान के रिश्ते कैसे रहने वाले हैं? आज आपको उन लोगों से मिलवाएंगे जो तालिबान के नर्क से सही सलामत बचकर अपने वतन की मिट्टी पर पहुंचे. आज के शो में हम भारत और अफगानिस्तान के ऐतिहासिक रिश्तों की परतें खोलने वाले हैं. साथ ही आपको ये भी दिखाने वाले हैं कि कैसे बॉलीवुड और अफगानिस्तान के बीच एक कनेक्शन रहा है. कैसे बॉलीवुड ने अफगानियों को हिंदी बोलना और सुनना सिखा दिया है. देखिए ये एपिसोड.
Taliban has got into power in Afghanistan at 'gunpoint. According to Taliban spokesperson, the new Afghan government will be announced soon. In this episode of Desh Ka Gaurav, we will try to find out what will be the effects of Taliban rule on India? How will be the relations of Afghanistan-India going to be in the coming days? Watch this episode.