दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. दिल्ली में आने के कई रास्तों पर रुकावटें लगाकर किसानों ने उन्हें बंद कर दिया है. सरकार और किसानों के बीच बातचीत फिर से शुरु नहीं हो पाई है. ऐसे में ये आंदोलन लंबा चल सकता है. इस आंदोलन का साइड इफेक्ट दिल्ली और उससे लगे हुए राज्यों के कारोबार पर भी पड़ रहा है. हालात ये हैं कि कई जगह उद्योग बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं. फिक्की और एसोचैम ने इस पर चिंता भी जाहिर की है. उत्तर प्रदेश के किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (किसान) ने कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ एक बैठक की. इस बैठक के बाद उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर संतोष जताया और कहा कि इन कानूनों को लेकर उनका भ्रम दूर हो गया है. देखें देश का गौरव, गौरव सावंत के साथ.