scorecardresearch
 
Advertisement

क्या विदेश में बैठकर Zakir Naik रच रहा धर्मांतरण का घिनौना खेल?

क्या विदेश में बैठकर Zakir Naik रच रहा धर्मांतरण का घिनौना खेल?

यूपी के धर्मांतरण केस में जैसे-जैसे पूछताछ हो रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं. उसी खुलासे के तहत मामले के तार हिंदुस्तान के मोस्ट वांटेड जाकिर नाइक से जुड़ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक जाकिर नाइक अपने करीबी सहयोगी के जरिए हिंदुस्तान में मौलानाओं के संपर्क में था, जो धर्मांतरण के खेल को यहां अंजाम दे रहे थे. इस खेल में विदेशी फंडिंग का भी बड़ा खुलासा हुआ है. सवाल ये उठता है क्या विदेश में बैठकर जाकिर नाइक धर्मांतरण का घिनौना खेल रच रहा है. देखिए देश का गौरव.

As the UP ATS is digging more into the mass conversion racket in Uttar Pradesh, shocking revelations are coming to the surface. Now the links of India's most wanted Zakir Naik are also being connected with this racket. ATS has found that the religious conversion racket was getting foreign fundings. Watch this report.

Advertisement
Advertisement