भगवान गणेश की प्रसन्नता से बिगड़े काम भी बन जाते हैं. अगर वे नाराज हो जाते हैं तो बने हुए काम बिगड़ने लगते हैं. आज हम अपने खास शो धरम-करम में बताएंगे कि भगवान कब नाराज हो जाते हैं, कब खुश होते हैं. ऐसे कौन से उपाय होते हैं, जिन्हें अपनाकर मुश्किलों को पार पाया जा सकता है. देखिए तेज का खास शो, धरम-करम.