बिहार के दरभंगा में मौजूद है मां काली के भव्य मंदिर में भक्त श्यामा माई के नाम से पुकारते हैं. यहां श्यामा माई अपने भक्तों की सभी मुरादें पूरी करती है. मंदिर के गर्भगृह में मां काली की विशाल प्रतिमा के दाहिनी ओर महाकाल और बाईं ओर गणपति एवं बटुकभैरव देव की प्रतिमा स्थापित है. भक्तों को मां श्यामा के दर्शन से ही अदभुत सुख की प्राप्ति होती है. लेकिन इस मंदिर से जुड़े सबसे बड़े रहस्य ये हैं कि इस मंदिर में मां श्यामा की पूजा तांत्रिक और वैदिक दोनों ही रूपों में की जाती है. धर्म-कर्म के इस विशेष एपिसोड में देखें क्यों श्मशान भूमि पर विराजमान हैं मां काली और क्या है मां काली के श्यामा माई होने की कहानी.