scorecardresearch
 
Advertisement

धर्म कर्म: एक मंदिर जिसकी झील में खुला पड़ा खरबों का खजाना

धर्म कर्म: एक मंदिर जिसकी झील में खुला पड़ा खरबों का खजाना

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कमरूनाग का मंदिर है. इस मंदिर से कमरूनाग झील सटी हुई है और इसी झील में अरबों का ख़ज़ाना है. बताया जाता है कि यह खजाना खुले में पड़ा रहता है लेकिन किसी चोर की मजाल नहीं कि एक सिक्के को भी हाथ लगा दे. कमरू नाग को यहां देव कमरू के नाम से भी पुकारा जाता है और वो घाटी के सबसे बड़े देवता हैं. 14 जून से यहां एक हफ्ते का मेला हर साल लगता है, जब हजारों की संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं. देखिए पूरी रिपोर्ट.

There is a temple of Kamarunag in Mandi district of Himachal Pradesh. Kamarunag lake is adjacent to this temple and there is a treasure in this lake. It is being said that this treasure is lying in the open but no body dares to steal a single penny. What is the the truth behind this fact, find out in this episode.

Advertisement
Advertisement