scorecardresearch
 
Advertisement

धर्म-कर्म: आपकी कल्पना से भी परे है तिरुपति बाला जी की मह‍िमा

धर्म-कर्म: आपकी कल्पना से भी परे है तिरुपति बाला जी की मह‍िमा

संसार के सबसे धनी मंदिरों में से एक हैं तिरुपति बाला जी. भगवान विष्णु यहां वेंकटेश के रुप में विराजमान हैं. ऐसा कहा जाता है कि भारत के सभी मंदिरों में से यहां सबसे ज्यादा दान भक्तों द्वारा किया जाता है. मान्यता है कि यहां मंदिर में स्थापित काले रंग की दिव्य मूर्ति किसी ने बनाई नहीं बल्कि वह खुद ही जमीन से प्रकट हुई थी. कोई उन्हें वेंकटेश्वर कहता है तो कोई श्रीनिवास. तो कोई प्यार से गोविंदा. तिरुपति बालाजी से जुड़ी कई मान्यताएं और विश्वास है और कईं अदभुत रहस्य भी. इन रहस्यों को लेकर वैज्ञानिक कुछ भी कहें लेकिन वेंकटेश्वर के भक्त इसे भगवान का चमत्कार मानते हैं.तो आइए आपको दर्शन करवाते तिरुपति बालाजी के.

Advertisement
Advertisement