पूरे 10 दिनों तक अपने भक्तों के बीच रहने के बाद गजानन के अपने धाम जाने का समय आने को है. कल अनंत चतुर्दशी के दिन ही भगवान विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की मूर्तियों का विसर्जन भी किया जाएगा. लेकिन इस बार संकटकाल के चलते नियमों में काफी बदलाव भी किया गया है. आज आप जानेंगे गणपति विसर्जन से जुड़ा रहस्य. क्यों किया जाता है गणेश विसर्जन? क्या है गणपति विसर्जन का उत्तम तरीका? चलिए शुरू करते हैं आस्था से भरा से सफर.