गुजरात के भावनगर में कोलियाक तट से तीन किलोमीटर अंदर अरब सागर में महादेव मंदिर का नाम निष्कलंक है. माना जाता है करीब 5000 साल पुराना है महादेव का ये मंदिर, और इसी स्थान पर भोलेनाथ ने पांडवों को शिवलिंग रूप में दर्शन दिए थें. महाभारत काल से इस मंदिर का संबंध माना जाता है. प्रकृति ने अपने गर्भ में इतने रहस्यों को छिपाकर रखा है. जिसे देखकर श्रद्धा और भक्ति और बढ़ जाती है. क्या है इस मंदिर का रहस्य और क्यों यहां महादेव निष्कलंक कहलाएं, देखें वीडियो में.