आज राधा अष्टमी है. राधा रानी का जन्मोत्सव. इस बात में कोई संशय नहीं है कि माता राधा की उपासना से भगवान कृष्ण प्रसन्न हो जाते हैं. राधा का जन्म कृष्ण के लिए भी शुभकर है. कुछ लोग कहते हैं राधा एक भाव है, जो कृष्ण की राह पर चलने से मिलता है. माना जाता है कि कृष्ण की कृपा पाने का रास्ता राधा से होकर जाता है. जानिए कैसे भगवान कृष्ण की कृपा मिले, देखें हमारा कार्यक्रम धर्म-कर्म.