भगवान शिव के हर रूप से भक्तों के लिए कृपा, दया, करुणा और आशीर्वाद बरसता है. आज धर्म-कर्म की इस खास एपिसोड में हम आपको बताएंगे कि शिव के पांच महारहस्यों के पीछे की पौराणिक मान्यता. वीडियो में देखें कि शिव की तीसरी आंख का रहस्य, शिव के भस्म लगाने का रहस्य, शिव के तांडव नृत्य का रहस्य, शिव के गले में लिपटे सर्प का रहस्य और शिव के मस्तक पर चंद्रमा का रहस्य क्या है.