शनि के प्रसिद्ध धाम शनि शिंगणापुर के बारे में बहुत बार सुना होगा लेकिन आज आप जानेंगे शनि शिंगणापुर से जुड़े अद्भुत रहस्यों के बारे में. शनि शिंगणापुर की महिमा अपार है. यहां शनि भगवान की स्वयंभू प्रतिमा है, लेकिन इस प्रतिमा के यहां स्थापित होने के पीछे है बहुत बड़ा रहस्य. कैसे यहां आई शनि प्रतिमा? क्यों यहां घरों में दरवाजे, खिड़किया नहीं है? आज आप शनि शिंगणापुर से जुड़े हर रहस्य, हर चमत्कार को जानेंगे. देखें धरम करम.