भगवान गणेश का महापर्व चल रहा है. माना जाता है कि गणपति बप्पा दस दिनों तक धरती पर विराजमान रहते हैं. भगवान गणपति सबकी मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाले देवता के दौर पर जाने वाले हैं. भगवान गणपति मुश्किलों को दूर करते हैं. भगवान गणेश का नाम एकदंत क्यों पड़ा, धरम-करम में बात आज इस पर ही करेंगे. देखें वीडियो.