मंगल दोष से अगर आप परेशान हैं, तो उज्जैन के मंदिर में आपका यह दोष दूर हो सकता है. पुराणों में उज्जैन को मंगल की जननी कहा जाता है. जिनकी कुंडली में मंगल भारी रहता है या कुंडली संबंधी कोई और दोष रहता है यहां पूजा पाठ कराने आते हैं. क्योंकि यहां पूजा करने से मंगल करते हैं मंगलनाथ. देखिए तेज का खास धर्म कर्म, प्रियंका शर्मा के साथ.