स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने कस्टमर फ्रैंडली मल्टी ऑप्शन पेमेंट एक्सेपटेंस डिवाइस (मोपेड) सेवा को बुधवार लॉन्च कर दिया है. इस नई व्यवस्था के तहत ग्राहक कार्ड्स, भारत क्यूआर, यूपीआई और प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनल पर एसबीआई बड्डी (ई-वॉलेट) के जरिए भुगतान कर सकते हैं. साथ ही इसके जरिए व्यापारी कार्ड और क्यूआर कोड माध्यम के जरिए ट्रांजैक्शन प्रोसेस कर सकते हैं. देखिए पूरी रिपोर्ट.