गूगल असिस्टेंट को लेकर गूगल ने कहा गूगल असिस्टेंट में छह नई वॉयसेज जुड़ी हैं, क्योंकि कंपनी AI को इंसानों के बातचीत करने के तरीके के और करीब लाना चाहती है. ये छह नई आवाज़ों को यूज़र्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है. वीडियो में जानें कि कैसे आप भी अपने फोन में इसे सेट कर सकते हैं भाषा.