देश की राजधानी दिल्ली में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए शर्तों के साथ स्कूल खोल दिए गए हैं. सावधानियों में कोई कोताही ना हो, किसी किस्म का कोई कन्फ्यूजन ना हो इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने गाइडलाइंस जारी की हैं. शिक्षा निदेशालय की ओर से गाइडलाइन आ गई है. जिसके तहत स्कूलों को तमाम नियमों का पालन करना होगा. मसलन स्कूलों को कोरोना संक्रमण से बचाव के सारे इंतजाम करने होंगे. इमरजेंसी हालात में स्कूलों में क्वारंटीन की व्यवस्था करनी होगी. यही नहीं स्कूल आने वाले स्टूडेंट को रोज मेडिकल चेकअप से गुजरना होगा और स्कूलों को पहले की तरह ऑनलाइन क्लासेज भी चलानी होंगी. स्कूल के लिए जारी गाइडलाइंस के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट.
The Education Department of Delhi has issued Standard Operating Procedures (SOP) for the reopening of schools in the state for the students of 10 to 12 classes. In this regard, the Directorate of Education has issued the appropriate guidelines to ensure that COVID appropriate protocols are followed and children's safety is ensured. Watch this episode of Good News.