scorecardresearch
 
Advertisement

ये तो गुड न्यूज है: स्वीट क्रांति कर ये किसान कर रहे हैं कमाई

ये तो गुड न्यूज है: स्वीट क्रांति कर ये किसान कर रहे हैं कमाई

मेहनत को अगर तकनीक का साथ मिल जाए तो क्या कमाल होता है. इसकी मिसाल हैं चर्चा में आए दिल्ली के आखिरी गांव और हरियाणा के बेहद करीब बसे कुतुबगढ़ गांव के युवा किसान, जो देश को स्वीट क्रांति की तरफ ले जा रहे हैं. पूरे देश में हनी मिशन के तहत एक किसान को 10 बी बॉक्स दिया जाता है. जिससे उसे सालाना 50 हजार की कमाई हो जाती है. 2 महीने में गांव के युवाओं ने इसके इस्तेमाल से 1100 किलो हनी निकाला है. और युवा इस काम की तरफ आकर्षित हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें इस रोजगार से आर्थिक फायदा हुआ है.

The last village of Delhi and near the hilly state of Haryana, Kutubgarh village farmers are taking the country towards the Sweet Revolution. Under the Honey Mission, a farmer gets a 10-B box. By this venture they can earn 50 thousand annually. In two months the youth of the village has taken 1100 kg of honey. And the youth are getting attracted to this work because they have benefited from this venture.

Advertisement
Advertisement