scorecardresearch
 
Advertisement

पॉल्यूशन फ्री होगी Delhi, एंटी स्मॉग टॉवर और इलेक्ट्र‍िक बसों का म‍िला तोहफा

पॉल्यूशन फ्री होगी Delhi, एंटी स्मॉग टॉवर और इलेक्ट्र‍िक बसों का म‍िला तोहफा

दिल्ली की फिजाओं में प्रदूषण के घुल जाने का दर्द पुराना है लेकिन अब दिल्ली की ये तकलीफ दूर होने जा रही है. दिल्ली में लगने जा रहे 40 पंखें ना केवल हवा से प्रदूषण को खत्म करेंगे बल्कि दिल्ली की फिजा भी साफ करेंगे. पिछले कुछ सालों में दिल्ली में तमाम मौसम के साथ स्मॉग का मौसम भी आता है. एक तरह से कहें तो सर्दियों की आहट के साथ स्मॉग दिल्ली का सलाना सरदर्द बन चुका है लेकिन अब दिल्ली की ये टेंशन खत्म होने वाली है. ये टॉवर दिल्ली में प्रदूषण की समस्या का समाधान साबित होने वाला हैं. दिल्ली की खराब से बेहद खराब हवा को ये 40 पंखे मिलकर चुटकियों में हटाएंगे. देखें ये वीडियो.

Delhi is soon going to receive anti-smog towers which will solve the prolonged smog issue in the state capital. As the air quality in the national capital turned poor, the Delhi government has decided to install a smog tower. Besides, it will also get 300 low-floor fully electric air-conditioned buses by the transport corporation under the Faster Adoption and Manufacturing of Hybrid and Electric Vehicles in India (FAME) Phase-II scheme. Watch this video.

Advertisement
Advertisement