नवरात्र के दौरान ट्रेन में यात्रा करने वालों को IRCTC स्पेशल ऑफर दे रहा है. नवरात्र में हर तरफ लोग मां दुर्गा की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. इस दौरान मां दुर्गा की उपासना करने और व्रत रखने वाले उपवास रखते हैं और शुद्ध शाकाहारी भोजन ही लेते हैं. ऐसे लोगों को अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं क्योंकि रेलेव सफर के दौरान व्रत का खाना पेश कर रहा है.
IRCTC gives Navratri treat to Indian Railway passenger. Order special meal or thali via e-catering.