अगर आप कार खऱीदना चाहते हैं तो जरा रूक जाइए, क्योंकि अब महज 1 रुपये में आपको 1 दिन के लिए कार मिल जाएगी. वो भी ऐसी-वैसी नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक कार.दिल्ली-एनसीआर में सड़कों पर जल्द ही और ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें दिखने लगेंगी. किराए पर कार देने वाली कंपनी जूमकार लोगों को इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध कराने की कोशिश में लगी है. इसके लिए जूमकार ने महिंद्रा के साथ समझौता किया है.